Johar Live Desk : हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल पापमोचनी एकादशी का पर्व मंगलवार, 25 मार्च को मनाया जाएगा. यह पर्व हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को बड़े श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पापमोचनी एकादशी के दिन कई मंगलकारी योग बन रहे हैं, जिनमें शिव और सिद्धि सहित विशेष शुभ योग शामिल हैं. इन योगों में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से साधक को उनके मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर होगा.
शुभ मुहूर्त और योग :
इस दिन के विशेष मुहूर्त और योग के बारे में जानकारी साझा की गई है :
- सूर्योदय : सुबह 06:19 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:35 बजे
- ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04:45 से 05:32 तक
- विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से 03:19 तक
- गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:34 से 06:57 तक
- निशिता मुहूर्त : रात 12:03 से 12:50 तक
पापमोचनी एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा और उपवासी व्रत रखने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है. धार्मिक दृष्टि से यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है और श्रद्धालु इसे पूरी आस्था के साथ मनाते हैं.
Also Read : AKSHAY का तेलुगू इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू, ‘कन्नप्पा’ का पोस्टर हुआ रिलीज