रांची: “पंखुड़ी” के तत्वाधान में राजकीय मध्य विद्यालय, करमटोली में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के 60 बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों ने पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जिसका विषय था “पर्यावरण बचाओ”. इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, जाने माने कलाकार हरेन ठाकुर और विनोद रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पंखुड़ी की चेयरपर्सन आरती सहुलियार ने कहा कि बच्चे अपने टैलेंट को निखारें और मेहनत करें, उनकी मेहनत रंग लाएगी. वहीं मुख्य अतिथि संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी जो प्राइवेट स्कूल में होती है, लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चे नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि पंखुड़ी की यह पहल सराहनीय है.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया. वहीं हरेन ठाकुर ने बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग को देख उनकी बहुत तारीफ की. इस दौरान पंखुड़ी के सदस्य प्रभात रंजन ने अपनी प्रदर्शनी भी लगाई थी. जो उनके द्वारा खुद तैयार किया गया था. प्रदर्शनी के बाद संजीव विजयवर्गीय, हरेन ठाकुर और विनोद रंजन ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किया. जिसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ. फिर बच्चों के बीच केक बांटा गया. इस दौरान पंखुड़ी की अध्यक्ष आरती साहुलियार, कोषाध्यक्ष हेज़ल डेविस, उपाध्यक्ष राजेश राज रवि, सदस्य नेहर के. दास, प्रभात रंजन, स्कूल प्रिंसिपल सूफियाजी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: INSTAGRAM के जरिए ठगी का नया तरीका, जॉब के नाम पर लोगों को लगाया जा रहा चूना