रांची: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर बीते दिन हुए छापेमारी के बाद ईडी ने पंकज नाथ को समन भेजा है. ईडी की ओर से जारी समन में 20 मार्च की सुबह 11.30 बजे पूछताछ के लिए हिनू स्थित कार्यालय बुलाया गया है.
मालूम हो कि उनके दो ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इसमें रांची के बरियातू स्थित फ्लैट नंबर 9, ब्लॉक B , G- 9, साई रेसिडेंसी, चित्रगुप्त नगर,बरगाई को सील कर दिया गया था. ओकनी बाड़ा, हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी हुई थी जिसमें वह घर पर नहीं पाए गए थे. यह कार्रवाई सुबह 6.30 में हुई थी, जिसमें अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास में भाई अंकित राज और उनके करीबी पार्टनर पंकजनाथ सोए हुए थे. पंकज नाथ से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ हुई थी. मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेजों सहित सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को जब्त कर लिया गया था. वही, अंकित राज से सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन रात करीब 9.30 बजे तक पूछताछ हुई थी.