रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई ने नींबू पहाड़ मामले में पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया हैं. जिसमें पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, विष्णु प्रसाद यादव, पवित्रा कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, संजय यादव और शुवेश मंडल शामिल हैं. सभी आरोपियों पर सीबीआई ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सीबीआई पूरे मामले में जल्द जांच शुरु करेगी.
क्या-क्या लगाएं है गंभीर आरोप
नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआइ ने हाइकोर्ट के आदेश पर एफआइआर दर्ज किया हैं. इसमें पंकज मिश्रा समेत अन्य पर साहिबगंज में अवैध खनन, ईडी के अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने और गवाहों को भड़काने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया हैं.
बाबूलाल मरांडी ने पूरे मामले पर क्या बोला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हेमंत सोरेन को निशाना बनाया उन्होंने कहा कि हेमंत राज में झारखंड के साहिबगंज में हुए खनन घोटाला में उच्च न्यायालय के आदेश से सीबीआई की इंट्री हो गई हैं. अब देखना है कि कौन-कौन पर्दा के पीछे से हैं.
ये भी पढ़ें: राजभवन में हो रही जासूसी! राज्यपाल ने लगाए गंभीर आरोप