रांची : पंकज मिश्रा को फिलहाल हाईकोर्ट से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उनकी जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज का दी है.
मालूम हो कि इस मामले में 8 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था. आज न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में पंकज मिश्रा की बेल पर सुनवाई हुई. पंकज मिश्रा को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है. पंकज मिश्रा की ज़मानत अर्जी निचली अदालत में पहले ही खारिज हो चुकी है और अब हाईकोर्ट में भी उनकी बेल रिजेक्ट हो गई.