रांची: मनी लॉन्ड्रिंग में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को यूरिन इंफेक्शन के बाद रिम्स में भर्ती किया गया है. एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग में पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. जेल में रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद लंबे समय तक रिम्स में उनका इलाज चला था.
एक बार फिर शनिवार को पेशाब में जलन की शिकायत और पेट में दर्द के बाद उन्हें इमरजेंसी में लाया गया है. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी के देखरेख में पंकज मिश्रा का इलाज चल रहा है. यूरिन जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.