Pankaj Advani : भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपना 28वां विश्व चैम्पियनशिप खिताब (बिलियर्ड्स में 20वां) जीता है. 9 नवंबर को उन्होंने कतर की राजधानी दोहा में आयोजित IBSF विश्व बिलियर्ड्स (150-अप) 2024 में इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को 4-2 से हराकर खिताब जीता. सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट और भारत के सौरव कोठारी ने चैम्पियनशिप में संयुक्त कांस्य पदक जीता. पंकज आडवाणी ने 151-94, 151-0, 150-84, 74-151, 6-154, 152-46 से जीत दर्ज की.

पहली बार 2016 में जीता था विश्व खिताब

यह लगातार सातवीं बार है, जब पकंज यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं. जीत के बाद पंकज आडवाणी ने कहा, विश्व बिलियडर्स खिताब बार-बार जीतकर अच्छा लगता है. यह मुकाबला हालांकि आसान नहीं था. प्रतिस्पर्धा काफी कठिन थी. बता दें कि आडवाणी ने पहला विश्व खिताब 2016 में जीता था. कोरोना महामारी के दौरान 2020 और 2021 में विश्व चैंपियनशिप नहीं हुई थी.

https://x.com/ibsf/status/1855243755621687562

Also Read: पीएम मोदी थोड़ी देर में चंदनकियारी में करेंगे विजय संकल्प सभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share.
Exit mobile version