Ranchi : रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह मामला रानी बगान के निर्मला इनक्लेव की बताई जा रही है. जहां सड़क के बीचों- बीच बॉडी को दफना दिया गया है. बॉडी दफनाने की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
मोहल्ले के निवासी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ अजनबी लोग करीब 40-50 लोग आए और उन्होंने बीच सड़क पर एक गड्ढा खोदकर बॉडी को उसमें दफना दिया, और आराम से वापस चले गए.
पुलिस की जांच जारी
मामले को लेकर बरियातू पुलिस इस पूरे मामले कि जांच कर रही है. फिलहाल मौके पर एक टीम को तैनात किया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिस जमीन पर बॉडी दफनाया गया है, वह पूर्व में आदिवासियों का कब्रिस्तान हुआ करता था. इसी कारण लोगों ने इस स्थान पर बॉडी दफनाने का कदम उठाया. पुलिस अब कोशिश कर रही है कि बॉडी को किसी अन्य कब्रिस्तान में दफनाया जाए. पुलिस प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है.
Also Read : रामचंद्र चंद्रवंशी अब नहीं लड़ेंगे चुनाव.. जानें क्यूं
Also Read : स्ट्रीट डॉग का बड़ा आतंक, मासूम बच्ची की ली जान
Also Read : संक्रांति मेला देख लौट रहे 2 युवकों के साथ हो गया बड़ा हादसा
Also Read : दिल्ली चुनाव से पहले फंसे केजरीवाल! ED को गृह मंत्रालय ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी
Also Read : PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read : झारखंड में जू सफारी की सौगात, 4 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में होगी शुरुआत
Also Read : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका