खूंटी। माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी में माओवादी फिर से सक्रिय हो गये हैं। शहीद सप्ताह शुरू होते ही गुरुवार को अड़की प्रखंड के साके, सिंजुरी, मुचिया, लूकद, चलकद सहित आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कई असंवैधानिक शब्दों के प्रयोग कर लोगों को डराने की कोशिश है। इसके अलावा माओवादियों ने पुलिस की मुखवीरी करने वालों को भी धमकी दी है। इधर खूंटी पुलिस ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई है।
माओवादियों के शहीद सप्ताह से पहले भी नक्सलियों ने अड़की और मुरहू इलाके में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है। 28 जुलाई से माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू हुआ है जो 3 अगस्त तक रहेगा. माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस अलर्ट है। जंगलों में विशेष दो एसॉल्ट ग्रुप तैनात किए गए हैं, जो नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच चुकी है।
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली समर्थक सड़कों पर बैनर पोस्टर फेंक कर निकल जा रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, जेजे, एसएसबी और जिला बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं।