Patna : राजधानी पटना में बने बहुप्रतीक्षित जेपी सेतु गंगा पथ में लोकार्पण के महज दो दिन बाद ही दरारें आनी शुरू हो गई है. 3831 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक सड़क परियोजना में दीदारगंज के पास पिलर नंबर A-3 पर दरारें पाई गई हैं. यह दरारें केवल एक लेन में नहीं, बल्कि दोनों लेनों में देखी गई हैं. जिससे स्थानीय लोगों के बीच चिंता और प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ गई है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही CM नीतीश कुमार ने इस सेतु के दीदारगंज से कंगन घाट तक के हिस्से का भव्य लोकार्पण किया था. इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया समेत कई गणमान्य नेता और अधिकारी मंच पर मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना का उद्घाटन किया था.
हैरानी की बात यह है कि लोकार्पण के दौरान मौसम भी खराब था. तेज आंधी और बारिश के बीच CM ने उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की. अब जब पुल पर वाहन चलने शुरू हुए हैं, तो सड़क पर दरारें आ गई हैं. यह तकनीकी खामी सिर्फ थोड़ी दूरी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे गंगा पथ के दोनों लेन को प्रभावित कर रही है.
क्या चुनावी हड़बड़ी में हुई जल्दबाजी?
इस घटनाक्रम के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर परियोजना को जल्दबाजी में बिना पूरी जांच-पड़ताल के जनता को सौंप दिया गया? क्या बिहार की जनता को चुनावी सौगात देने की जल्दबाजी में उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है? विशेषज्ञों का मानना है कि पुल निर्माण जैसी बड़ी परियोजनाओं में गुणवत्ता और सुरक्षा जांच को नजरअंदाज करना गंभीर लापरवाही है. दरारें इस बात का संकेत हैं कि निर्माण कार्य में तकनीकी खामियां रही होंगी या फिर कार्य में जल्दबाजी की गई.
अब आगे क्या?
फिलहाल, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि दरारें कितनी गंभीर हैं और यातायात को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे. बिहार में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पुल गिरने, सड़कों के धंसने और निर्माण कार्य में अनियमितताओं की खबरें आम हैं. ऐसे में जेपी सेतु में आई दरारें सरकार की जवाबदेही और निर्माण कार्यों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.
Also Read : दुमका में डबल म’र्डर, इलाके में सनसनी