धनबाद : जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक तालाब से 15 वर्षीय नाबालिग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान इमामबाड़ा इलाके के निवासी रेहान अली के रूप में हुई है, जो अपनी नानी के घर में रहता था. रेहान की तीन बहनें हैं और पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां सोनी पटना में काम करती हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की जांच जारी है. मामले में रेहान के मामा विक्कू ने बताया कि वह काम पर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया और अगले दिन उसका शव तालाब से बरामद हुआ.
झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम
शव मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को एंबुलेंस से झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के भागा के पास सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा और जाम करीब दो घंटे तक रहा. इस दौरान सड़क पर आवागमन में दिक्कतों के साथ लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. सूचना मिलने पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि सूरज सिंह और राजू खान मौके पर पहुंचे और विधायक की ओर से तत्काल 30 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई. साथ ही, सरकार की ओर से भविष्य में लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया.