गिरिडीह: धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरिडीह में बड़ी कार्रवाई करते हए क जनसेवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.  मामला गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड का है, जहां शनिवार को एसीबी ने पीरटांड़ के जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा है. कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यलय में भी अफरा-तफरी मच गई. कारवाई के बाद मौके से कई भाग खड़े हुए. एसीबी धनबाद के डीएसपी मुन्नू टुडू के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. एसीबी की टीम ने अपनी गाड़ी को प्रखंड कार्यालय से बाहर ही खड़ी की और सीधा प्रखंड कार्यालय घुसे. जहां जनसेवक मोहम्मद मंसूर को पीरटांड़ के खुखरा के गांव निवासी जहांगीर से तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा. इस दौरान टीम में शामिल और अधिकारियों ने जनसेवक मोहम्मद मंसूर का हाथ धुलवाया जिससे उसके हाथ से रंग छूटने लगा. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया. 41 हजार रुपये की कुआं मरम्मती का योजना का बिल पास करने के लिए मंसूर से 3 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी.

Share.
Exit mobile version