गिरिडीह: पंचायत सचिव विजय राम भदानी हत्याकांड का एक आरोपी दो साल बाद पकड़ा गया है. आरोपी को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के चकाई थाना इलाके के सिमराढाब का रहने वाला श्रवण राय ऊर्फ श्रवण कुमार है. भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
यह मामला भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 25/2020 से संबंधित है. मालूम हो कि देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी सहित चार पंचायत में सचिव का कार्यभार देख रहे विजय राम भदानी 23 अगस्त 2020 की शाम में लापता हो गए थे. दो दिन के बाद उनका शव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बरमसिया के काली पहाड़ी से बरामद हुआ था. जिसके बाद त्रिकोणीय प्रेम को लेकर विजय राम भदानी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आई थी. हत्या के आरोप में विजय की प्रेमिका राधिका और उसके प्रेमी राजू सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. अन्य आरोपी फरार चल रहे थे.
दो सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस
बताया जाता है कि फरार चल रहे आरोपी श्रवण कुमार की खोज भेलवाघाटी पुलिस लगातार दो साल से कर रही थी. इस बीच भेलवाघाटी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में ही आरोपी श्रवण देखा गया है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते भेलवाघाटी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.