रांची : राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करेंगे. इसका नेतृत्व प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद करेंगे. मौके पर प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने कहा कि राज्यस्तरीय पंचायत सचिवलय स्वयं सेवक संघ ने राजभवन के सामने 8 जुलाई लगभग (दो महीने) से अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार की ओर से कोई भी पहल अब तक नहीं की गयी है. अगर हमारे संघ की जायज मांगों पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
लगातार कर रहे हैं आंदोलन
दो महीने के आंदोलन के दौरान दो बार झारखंड विधानसभा का घेराव, रांची की सड़कों पर भिक्षाटन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम किया गया. लेकिन सरकार से कोई भी प्रतिनिधिमंडल अभी तक वार्ता नहीं किए हैं. जिससे झारखंड के तमाम पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक में काफ़ी आक्रोश है. मौके पर मुख्य रूप से सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, मिथुन, गौतम, अकबर, अब्दुल, राजेंद्र, समीम, सतीश, वारिश, पवन, अनिल, वेद प्रकाश, मनोज, अजय, दिलीप, पॉवेल, बलदेव , सुरेश, सदाम, मकसूद, राजनाथ, बबली, अनिता, सुनीता, रेखा, रजनी आदि उपस्थित थे.
क्या हैं मांगें
• पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का पंचायती राज विभाग में समायोजन हो.
• पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को नियमित मानदेय लागू किया हो.
• पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए.
• पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की सेवा स्थायी हो.