धनबाद: जिले के गोबिंदपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पंचायत समिति सदस्यों ने गोबिंदपुर के बीडीओ मो जहीर आलम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ मो जहीर आलम के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. गोबिंदपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने मीडिया के समक्ष उग्र होकर कहा कि बीडीओ के द्वारा आज पंचायत समिति सदस्यों का बैठक बुलाया गया था. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ के ऊपर तानाशाही दिखाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य हस्ताक्षर करें या न करें फिर भी हम 15वां वित का राशि खर्च करेंगे. बैठक के ही दौरान बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिससे पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक को बहिष्कार कर उग्र होकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आकर बीडीओ मो जहीर आलम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के दौरान अफसरशाही नहीं चलेगी, तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगे. वहीं दूसरी ओर विवाद के बाद दोबारा बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्यों का बैठक आयोजित किया गया. जहां बैठक में उपस्थित मीडियाकर्मियों को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि डीएनए सिंह ने बाहर जाने को कहा जिससे मीडियाकर्मी नाराज होकर बैठक को बहिष्कार कर बाहर चले गए. अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि आखिर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि डीएनए सिंह को मीडिया के समक्ष दुबारा बैठक करने में क्या डर सता रहा था.