JoharLive Team
बुढ़मू : मंगलवार को नए मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन होना था भवन उद्घाटन के लिए बनाए गए शिलापट्ट में प्रखंड प्रमुख का नाम अंकित नही था । जिस कारण कार्यक्रम का विरोध करते हुए आजसू नेत्री सह जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख सुमन पाहन,जगजीवन महतो,सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर ही धरना पर बैठ गए और स्थानीय सांसद विधायक के विरुद्ध नारे बाजी करने लगे ।
कुछ ही घंटों बाद उद्घाटन स्थल पर पहुँचे विधायक जितुचरण राम फर्स पर ही बैठ कर जीप उपाध्यक्ष सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से संबंधित मामले पर वार्ता किया । लगातार 10 मिनट तक चली तिखी नोक झोंक व हॉट टॉक के बावजूद भी कोई हल नही निकलने के बाद विधायक खुद अपने समर्थकों के साथ भवन का फीता काटकर अंदर प्रवेश कर गए ।
यह सब होता देख उग्र आजसू गुट के लोगों ने थोड़ी देर के लिए भवन में ही बंद कर दिया। बाद में प्रशासनिक जोर पर विधायक को बाहर निकाला गया ।उस दौरान जीप उपाध्यक्ष प्रखंड प्रमुख व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भाजपाईयों की धक्का मुक्की व तीखी नोक झोंक हुई । उस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया।
एक तरफ विधायक संयमित होकर लोगों को संबोधित करने में लगे थे तो दूसरी तरफ जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी नारी का अपमान करने के लिए बार बार कोश रही थी । और महिलाओं का अपमान करना बंद करो जैसे नारे लगाए ।
विधायक जे सी राम सहित पांच लोंगो पर बुढ़मू थाने में अलग अलग एफआईआर का आवेदन
बुढ़मू के नए प्रखंड कार्यालय भवन उद्घाटन मामले में विधायक व उनके समर्थकों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी तथा प्रमुख सुमन पाहन ने दो अलग अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पार्वती देवी द्वारा दिए गए प्राथमिकी आवेदन में विधायक जितुचरण राम,विष्णु गिरी,पशुपतिनाथ शाहदेव, सहायक अभियंता नरेश दास, पर छेड़छाड़ करने व दुर्व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं प्रमुख सुमन पाहन ने विधायक सहित उमेडण्डा के मनोज मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि विष्णु गिरी,ठाकुरगाव भाजपा मंडल अध्यक्ष पशुपतिनाथ नाथ शाहदेव,विशेष प्रमंडल सहायक अभियंता नरेश दास सहित अन्य लोगों पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर महिला के साथ धक्का मुक्की करते प्रताड़ित करने सहित कई संगीन आरोप लगाए हैं ।
इसके अलावे विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता नरेश दास ने भी जीप उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध कॉलर पकड़ कर धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने का आरोप लगाते हुए बुढ़मू थाना में आवेदन दिया है।