रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव कहा जा रहा है कि मई-जून में झारखंड में पंचायत चुनाव होंगे. झारखंड सरकार की तैयारी के अनुसार अगले महीने यानी अप्रैल में चुनाव की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराने की तैयारी में जुटे झारखंड निर्वाचन आयोग को पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की सहमति दे दी है. झारखंड में पंयाचत चुनाव मई-जून में हो सकते हैं. अप्रैल में इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि चुनाव की तैयारी हो चुकी है.
राज्य में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में मतदान केंद्र होते हैं और इसके शिक्षक निर्वाचन कार्य में भी शामिल रहते हैं. जाहिर तौर पर अभी परीक्षा चल रही है जिसमें शिक्षक व्यस्त हैं. ऐसे में निर्वाचन कार्य पूरा होने में कठिनाई होगी, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा खत्म होने के बाद पंचायत चुनाव हो.
झारखंड मेंहोने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 2 करोड़ 44 लाख 73 हजार 937 वोटर भाग लेंगे जिसमें 1 करोड़ 26 लाख 13 हजार 219 पुरुष और 1 करोड़ 18 लाख 60 हजार 442 महिला और 276 थर्ड जेंडर हैं. मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराने की तैयारी है, जिसके कारण मतगणना में समय लगेगा. आयोग मतगणना के दौरान होने वाली परेशानी और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी राज्य सरकार के अधिकारियों से मंथन पहले कर चुकी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होना था. पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली होने के कारण चुनाव नहीं हो सका, फिर कोरोना के कारण चुनाव लटकता चला गया. ऐसे में सरकार ने पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब तक दो बार एक्सटेंशन देकर किसी तरह काम चला रही है.