रांची: पंचायत चुनाव 2022 में मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथ पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है. पुनर्मतदान वाले जिलों में हजारीबाग, चतरा, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. यहां 16 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत में मुखिया पद के मतपत्र में मुद्रण त्रुटि की शिकायत की गई थी.
इसी आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 73 के अधीन बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में दिनांक 16 मई को पुनर्मतदान का निर्देश दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने बताया कि बरकट्ठा के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में 16 मई दिन सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक पुनः मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.
इस बाबत उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में तत्काल बैठक कर संबंधित अधिकारियों एवं मतदा कर्मियों को पुनर्मतदान की आवश्यक प्रक्रियाओं को लेकर तैयारी करने का निर्देश दे दिया है. इसी तरह बाकी के अन्य सात जिलों में भी मतदान प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग गड़बड़ियां सामने आईं थी. इसलिए यहां भी पुनर्मतदान के निर्देश दिए गए हैं. यहां 16 मई को मतदान करा लिया जाएगा. इसके बाद मतगणना कराई जाएगी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.