रांची: झारखंड में चौथे चरण का चुनाव 27 मई को होने वाला है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पोलिगं कर्मचारी पोलिंग बूथों की ओर आज रवाना हुए. अंतिम चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं. अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 27 मई को मतदान होगा.
चौथे चरण में सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में वोटिंग होगी. अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. आपको बता दें कि इस चरण में बीते तीन चरणों की अपेक्षा संवेदनशील बूथों की संख्या भी ज्यादा है.