बोकारो: गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में हो रहे बैठक का पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. बैठक में गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, बावजूद इसके पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सभागार से बाहर निकल गए. बाहर निकल कर उन्होंने प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. इस संबंध में प्रखंड के प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों को प्रोटोकॉल के अनुसार मान सम्मान नहीं मिलता है. कार्यालय के टेबल पर बैठे कंप्यूटर आपरेटर उनकी बातों को अनसुनी करते हैं. यही हाल पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों का भी है. वे भी हमारी बातों को अनसुना कर देते हैं, रही बात बैठक का तो बैठक में सिर्फ सवाल जवाब ही होता है, लेकिन कोई कार्य नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी भी नही आते हैं, ऐसे में बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है.और अगर यही हाल रहा तो सामूहिक रूप से हम सभी सदस्य बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष इस्तीफा दे देंगे.

वही इस संबंध में गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने  कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्येक बैठक में प्रखंड के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कर्मियों के तरफ से प्रोटोकॉल नियम का पालन किया जाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य को उनके कार्यक्षेत्र में कोई भी परेशानी हो तो वे बैठक का इंतजार न कर कभी भी अपनी बातों को हमारे समक्ष रख सकते हैं, उनकी समस्या का समाधान अवश्य किया जायेगा. रही बात उनके मान सम्मान का तो उनके मान सम्मान में कभी भी कोई कमी नही की गई है.

Share.
Exit mobile version