हजारीबाग: जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, आयुष विभाग के द्वारा हजारीबाग जिला में पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र का आज उद्घाटन हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने फीता काटकर किया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन तिवारी ने उपायुक्त महोदया को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उपायुक्त नैंसी सहाय जी ने कहा की पंचकर्म भवन खुलने से जिले के सभी परेशान मरीजों को लाभ मिलेगा. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन तिवारी ने बताया की पुराने रोगों से प्रभावित मरीजों को स्थाई लाभ के अंतर्गत शारीरिक शोधन, स्नेहन स्वेदन, बमन ब्रिचन, उपस्थी, सिरो धारा, रक्त मोक्षन आदि किया का लाभ प्रदान किया जाएगा. जिससे स्थाई रूप से शरीर एवं मन की विकृतियां का निराकरण होता है.


निदेशक आयुष सीमा उदयपुरियार आयुष की मॉनिटरिंग खुद करती है

राज्य के सभी जिला में आयुष विभाग की देशी चिकित्सा पूरा धमाल मचाई हुई है. सभी जिलों के गांव-गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में आयुष विभाग के चिकित्सक पदस्थापित हैं और गांव-गांव सुदूर- क्षेत्र जंगल हो या पहाड़ी एरिया वहां जाकर चिकित्सकीय उपचार एवं दवा का वितरण किया जाता है, प्रत्येक दिन आयुष ओपीडी, सप्ताह में आयुष हेल्थ कैंप, अंतिम महीना के शनिवार को बयोमित्र कैंप का आयोजन आयुष विभाग के द्वारा किया जाता है.

मौके पर जिला आयुष नोडल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद कुमार शाही, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मकरंद कुमार मिश्रा, डिपिम जमाल रिजवी,डॉ विजय तिवारी, डॉ नीरज उपाध्याय, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ सुनीता सिंह, डॉ दीपिका खंडेलवाल, डॉ जोशी कुमार, डॉ कौकाब सारा, डॉ रंजना कुमारी, डॉ दीपिका, झारखंड सेवा मंडल के सचिव सुबोध ओझा जी,संजय ओझा जी, प्रफुल सिंह, सुरजीत नागवाला, रामबली चौधरी, योग प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version