बोकारो : जिला के बोकारो थर्मल कलश यात्रा के साथ बोकारो थर्मल गोबिंदपुर सी पंचायत भवन में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को किया गया. यहां सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर बोकारो थर्मल का भ्रमण किया. जिसकी शुरुआत गोबिंदपुर सी पंचायत भवन से हुई. जो रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर केंद्रीय मार्केट हनुमान मंदिरों सहित आदि मंदिरों का भ्रमण करते हुए पुनः पंचायत भवन पहुंचा. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं व बच्चियां के हाथों में हस्तलिखित तख्ते भी थे, जिसमें नशा मुक्ति अभियान स्लोगन लिखा हुआ था.
‘सी’ पंचायत मुखिया बब्लू सिंह सहित दीपक वर्मा, भूपेन कुमार, अमित कुमार, विद्युत विश्वास आदि ने बताया कि यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय गायत्री महायज्ञ यज्ञ दो दिनों तक चलेगा. जिसके तहत पूजा अर्चना, हवन आदि कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां आयोजित यज्ञ भ्रमण के तत्पश्चात हनुमान मंदिर में कलश में जल लेकर पुनः सभी पंचायत भवन पहुंचकर नगर भ्रमण कार्यक्रम का समापन किया गया. यहां प्रसाद रूप में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया व श्रद्धालुओं को शरबत पिलाई गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएस पांडेय, विष्णु राम, धीरज शर्मा, दीपक वर्मा, भूपेन कुमार, पुष्पा बरनवाल, लक्ष्मण सोनी, विद्युत बिस्वास, सुधा शर्मा, मंजू कुमारी, मधु कुमारी, दीपक घोष, आनंद गुप्ता, सोनू बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर चेक पोस्ट पर दो वाहनों से पांच लाख रुपये बरामद