Joharlive Team
डालटनगंज। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में पंचायत सेवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बिनेका गांव में पांकी के अम्बाबार के पंचायत सेवक विरोधी सिंह (55) ने मंगलवार की रात अपनी पत्नी लीलावती देवी (50) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद पंचायत सेवक ने जहर खा लिया और और कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि बिरोधी सिंह को कुछ दिन पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोरोना संक्रमण काल में पंचायत सेवक को जेल से 45 दिनों के लिए घर भेजा गया था। इसकी अवधि पूरी हो गई थी और उन्हें फिर से जेल जाना था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।