Joharlive Team
पलामू। जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र स्थित वैद्य बिघा मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर 25 वर्षीय युवक अरविंद ठाकुर की हत्या कर दी है। युवक हरिहरगंज की सीमा से सटे बिहार के महराजगंज निवासी सुरेंद्र ठाकुर का पुत्र बताया जाता है। बुधवार की सुबह छतरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर मौजूद हरिहरगंज के थाना प्रभारी दीपक कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।
बताया कि हरिहरगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार ठाकुर एयर गन की एक दुकान में काम करता था। वह दुकान मालिक की बकाया राशि जगह-जगह जाकर वसूल कर दुकान मालिक को देता था। बताया जाता है कि अरविंद को अपराधियों ने दौड़ाकर गोली मारी है। मृतक के पड़े शव स्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अरविंद नशे में धुत था।