रांची: मेदिनीनगर में एक पत्नी ने कथित तौर पर पति को जलाकर मार दिया है। इस मामले में शहर थाना पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं एमएमसीएच में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बॉडी को रिम्स भेजा गया है। सोमवार की देर रात 55 वर्षीय रविन्द्र कुमार सिंह की पत्नी ने राधिका देवी ने उनके ऊपर खौलता हुआ दूध डाल दिया और मारपीट भी की।

मंगलवार की सुबह रविन्द्र को गम्भीर हालत में उनकी पत्नी इलाज के लिए एमएमसीएच लेकर आई थी। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। मृतक रविन्द्र सिंह जमीन व्यवसाय से जुड़े थे। एक साल पहले रविंद्र और राधिका की शादी हुई थी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा का कहना है कि मृतक के पत्नी की भूमिका संदिग्ध है।

उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस अनुसन्धान कर रही है। पुलिस को दूध के अलावे तेजाब से भी जलाने की आशंका है।

पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। जिसमें शामिल डॉ सुशील पांडेय, डॉ सुभाष कुमार व डॉ आशीष तिर्की ने करीब डेढ़ घण्टे तक शव का निरीक्षण करने के बाद उसे रिम्स भेजे जाने का फैसला किया।

एमएमसीएच के सुप्रिटेंडेंट दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने बॉडी को जलाने के अलावे गर्दन का हड्डी भी टूटा हुआ पाया है। इस तरह के संदिग्ध मौत पर पोस्टमार्टम के लिए फॉरेन्सिक डॉक्टर का होना जरूरी है। एमएमसीएच में फॉरेंसिक डॉक्टर नहीं होने के कारण शव को रिम्स भेजा गया है।

Share.
Exit mobile version