पलामूः दो राजनीतिक पार्टियां या फिर सामाजिक संगठनों की आपस में गठबंधन की बात सुनी होगी, लेकिन अपराधी गिरोह का गठबंधन शायद ही सुना होगा. जी हां, पलामू में दो अपराधी गिरोह का भी गठबंधन है, जो एक-दूसरे से जानकारी और सूचना साझा कर घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस ने किया है.
पुलिस ने रोड पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई. जिसमें अपराधियों ने गठबंधन की बात स्वीकार की. अपराधियों ने बताया कि पिछले दिनों ग्राहक सेवा केंद्र लूटने वाले गिरोह से गठबंधन है और दोनों गिरोह के सदस्य एक-दूसरे को प्रत्येक जानकारी साझा करते हैं. इसके साथ ही घटना को अंजाम देते हैं.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार सहित कई सामग्री मिले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के बयान का सत्यापन किया. इसके बाद दोनों आपराधिक गिरोह के बीच गठबंधन की बात सामने आई है.
निशानदेही पर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार चारों अपराधी पलामू के बिश्रामपुर, रेहला, पांडू, उंटारी रोड और गढ़वा के रंका, मंझिआंव, कांडी के इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पांडू थाना क्षेत्र के लेदुका में चार अप्रैल को एक ज्वेलरी कारोबारी से पौने दो लाख की लूट हुई थी. इस वारदात में गिरफ्तार सीएसपी संचालक ने अलग गिरोह की जानकारी दी थी. एसपी ने बताया कि इस जानकारी के आलोक में आरोपी सतीश विश्वकर्मा, भरदुल गोस्वामी, अनिल राम और वीरेंद्र गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया, जो रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर और डंडिला का रहने वाला है.