JoharLive Team
पलामू : झारखंड में पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डालटनगंज-पांकी मार्ग पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के निकट सीमेंट लदे ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार (23) और रेहला थाना क्षेत्र का रहने वाला यश कुमार पासवान (20) के रूप में हुयी है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।