JoharLive Team
मेदिनीनगर । जिले के लालगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के समीप सोमवार सुबह नई दिल्ली से रांची की ओर जा रही गरीब रथ की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिलाएं व एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार लालगढ़ गांव की तीन लोगों की रेल दुर्घटना में मौत हुयी है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। दो महिलायें एवं एक किशोरी अहले सुबह शौच के लिए गयीं थीं । वे रेलवे लाइन पार करने वाली ही थीं कि दोनों तरफ से ट्रेन आ गयी और वे ट्रेन की चपेट में आ गयीं। मृतकों में रविन्द्र चौधरी की पत्नी राधा देवी (37 वर्ष) उनकी बेटी रागिनी उर्फ ऋचा कुमारी (14 वर्ष) और इसी परिवार की दूसरी बहू किरण देवी पति सुरेंद्र चौधरी के नाम शामिल हैं। इस घटना में सत्य प्रकाश चौधरी की पत्नी निर्मला देवी बाल-बाल बच गयीं हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। भुक्तभोगी परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।