Joharlive Team

मेदिनीनगर- पलामू पुलिस को जेजेएमपी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। दो नक्सलियों के गिरफ्तारी के साथ ही बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया। बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पलामू एसपी अजय लिंडा को जेजेएमपी के रविन्द्र पासवान उर्फ डीजीएम व बाबूलाल राम के बारे में जानकारी मिला था। जिसके बाद मंगलवार को रात आठ बजे के करीब हैदरनगर थानाक्षेत्र के वंशीधर गाँव से दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल,संगठन का पर्चा व चोरी का बाइक मिला। पूछताछ में नक्सलियों ने महुडंड के पास करई जंगल में हथियार छिपा कर रखने की जानकारी दी। हथियारों के बरामदगी के लिए पुलिस व सीआरपीएफ का संयुक्त छापेमारी अभियान चला। जिसमें अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा रूपेश कुमार, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर रासबिहारी लाल, हैदरनगर थाना प्रभारी निर्भय कुमार, उपेंद्र कुमार सहित जवान शामिल थे। करई जंगल से चार राइफल, गोली, छह सेट वर्दी व जेजेएमपी का पर्चा बरामद हुआ। गिरफ्तार रविन्द्र पर 17 सीएलए एक्ट, हत्या, लूट सम्बंधित पांच मामले हैदरनगर व हुसैनाबाद थाना में दर्ज है। वर्ष 2014 में हुसैनाबाद के गौरिऔटा गांव निवासी उमेश पासवान का मुंडी काटकर हत्या किया था। नक्सली बाबूलाल पर हैदरनगर में दो मामले दर्ज हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय लिंडा, सीआरपीएफ 134 कमांडेंट एडी शर्मा मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version