Joharlive Team
मेदिनीनगर । छत्तरपुर थाना क्षेत्र में 08 जनवरी को बंंधु सिंह हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बंधु सिंह हत्याकांड में पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपित बाबूूलाल व मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसपी शम्भू कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी। थाना क्षेत्र के विषयपुर गांंव के जंगल में पैसे की लालच में आकर घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और कटार भी बरामद किया है।