Joharlive Team
पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत के खुरा गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बच्चे को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के ही नेनुआ खुरा गांव में एक और बच्चे की मौत वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार आकाश, मोहित और एक अन्य बच्ची खेल रही थी। इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई। बारिश से अपने बकरी को बचाने लिए तीनों दौड़ें और बकरी को बारिश से बचा लिया। तेज बारिश होने लगी और तीनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे छीप गए। इस बीच वज्रपात हुआ और दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, दूसरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ही नेनुआ खुरा गांव की है। जहां वज्रपात में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेल रहा था। इसी क्रम में वज्रपात में उसकी मौत हो गई. तीनों के शव का डालटनगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम किया गया।