पलामू: मोर्टर्स पार्ट कंपनी के सेल्स मैनेजर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए शहर के ही दो व्यावसायियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों व्यवसायियों पर अपने फायदे के लिए इस हत्याकांड के लिए साजिश रचने का शक है. गढ़वा के एक बड़े आपराधिक गिरोह को 2.10 लाख रुपये का सुपारी देकर सेल्स मैनेजर की हत्या करवायी गई थी.
सेल्स मैनेजर की हत्या के लिए हत्यारों को सुपारी की पहली किस्त 10 हजार रुपये दी गई थी. जबकि हत्या के बाद एक लाख रुपये देने का वादा किया गया था.
सुपारी मिलने के बाद शूटरों ने पलामू के रेडमा में काफिला कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी. अंजनी कुमार सिन्हा रांची के कडरू में किराया के मकान में रहते थे जबकि वे मूल रूप से पटना के रहने वाले थे.
गिरफ्तार व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि सेल्स मैनेजर दूसरे दुकानदारों से भी पार्ट्स का आर्डर लेते थे और उन्हें सप्लाई करते थे. जिस कारण उनका टर्नओवर 50 लाख तक घट गया था. दोनों के द्वारा समझाने के बाद भी नहीं मानने के बाद अंजनी कुमार की हत्या कर दी गई.