पलामू : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल टॉप नक्सलियों में शुमार भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उन्हें लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसके लिए पुलिस लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. आपको बता दें कि झारखंड और बिहार में उन्होंने कई नक्सली हमले को अंजाम दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर पलामू के लवादाग इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. नरायण यादव लेवी के नाम पर कई करोबारियों को परेशान करता था. उस पर पलामू के छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज थाना में केस दर्ज है.