JoharLive Team

मेदिनीनगर । पलामू जिला प्रशासन की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सोमवार को समेकित रूप से योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पलामू के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास, आवास एवं परिवहन विभाग के मंत्री चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने 3400.83669 करोड़ की लागत से 30 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें 20 योजनाओं का शिलान्यास और 10 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास का ऐसा काम पहले किसी सरकार ने नहीं किया। केंद्र व राज्य की वर्तमान सरकार ने विभिन्न योजनाओं से आमजनों का कल्याण किया है। देश की आजादी के बाद 2014 से केंद्र एवं राज्य की सरकारों से जनता संतुष्ट है। योजनाओं का लाभ घर-घर मिल रहा है। मंत्री ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, जनधन योजना, शौचालय बनाने आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई योजनाएं महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित की गयी है। इससे महिलाओं को सम्मान मिला है। वही मुद्रा लोन की योजना से आम गरीबों को महाजन के कर्ज के बोझ से निजात मिली है। उन्होंने रांची-मेदिनीनगर के बीच बन रही फोर लेन सड़क की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष, डिप्टी मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को गति देकर क्षेत्र का विकास करने में जुटे हैं।

Share.
Exit mobile version