Joharlive Team
डालटनगंज। कोरोना (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लागू लॉकडाउन में बाहरी से लोगों को पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बना कर एक जगह रखने के निर्णय के तहत झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से लगे चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत सचिवालय सेंटर की पहचान आदर्श क्वारंटाइन सेंटर के रूप में हो रही है।
कोरोना से जंग में वैसे तो पलामू जिले में पंचायतवार कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत सचिवालय में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। सुविधाएं तो करीब करीब सभी सेंटरों पर एक ही तरह की दी गयी है, लेकिन उसे जमीनी स्तर पर उतारने के कारण पूर्वडीहा क्वारंटाइन सेंटर की पहचान आदर्श क्वारंटाइन सेंटर के रूप में हो रही है।
सेंटर पर बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त एएनएम की ओर से नियमित सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को ससमय नाश्ता एवं भोजन दिया जाता है। करीब 15 लोग इस सेंटर में रह रहे हैं।
मुखिया कुलबुल दुबे ने बताया कि पंचायत सचिवालय को आदर्श बनाकर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। हर दिन यहां रखे गए लोगों को समाचार पत्र जहां पढ़ने के लिए दिया जाता है, वहीं उनके खान पान और नियमित चेकअप का पूरा ख्याल रखा जाता है। सेंटर पर सभी जाति और धर्म को मानने वाले लोग रह रहे हैं। एक साथ रहने पर भी उनके बीच कोई भेद नहीं दिखता। मुख्य गेट पर पुलिस जवान की तैनाती की गयी, ताकि सेंटर में रहने वालों पर नजर रखी जा सके और बाहर से अंदर आने वाले के प्रवेश पर रोक लगी रहे।