JoharLive Team
मेदिनीनगर । छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गौ लक्ष्मी के पास मंगलवार की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गयेेे।
बताया गया कि मंगलवार की रात एक बजे के आसपास ट्रक पंचर हो जाने से चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक बाइक ट्रक में टक्कर मार दी। तेज गति की बाइक ट्रक में घुस गयी। हादसे में बाइक सवार युवक राजू कुमार पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। मृतक गुरदी गांव का रहने वाला है। इस घटना में रोहित कुमार ठाकुर व महेंद्र कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें मेदिनीनगर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।