Joharlive Team
पलामू। जिला में हुसैनाबाद थाना के बड़ेपुर गांव के पास सोन नदी किनारे से मिला। शव देखने से ऐसा मालूम हो रहा है ककति उसकी मौत कई दिन पहले ही हुई है। शव की पहचान 17 वर्षीय धनती कुमारी, पिता राजेंद्र यादव, गांव कुसुवा टोला कोइरिडीह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि 21 फरवरी की शाम से युवती लापता हो गई थी. इस संबंध में युवती के परिजनों ने देवरी ओपी में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी। परिजनों के अनुसार युवती की हत्या कर शव सोन नदी किनारे फेंक दिया गया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है।युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।
परिजनों ने बताया कि पहले से भूमि विवाद चल रहा है, 15 दिन पहले उन्हें धमकी भी मिली थी। धमकी किसने दी, इसका खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया।हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली गई है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है, पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।