पलामू। जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 75 पर एक मिनी ट्रक ने चार बाइक को एक साथ रौंद दिया है। इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौेक पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक मेदिनीनगर से छतरपुर की तरफ जा रही थी, मिनी ट्रक काफी तेज गति से चल रही थी। इसी क्रम में पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा में मिनी ट्रक ने चार बाइक को एक साथ रौंद दिया। इस घटना में पड़वा थाना क्षेत्र के मानआहर के रहने वाले नंदकिशोर राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अलग-अलग बाइक सवारों पर चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा है। गंभीर रूप से सभी जख्मी पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।