JoharLive Team
पलामू । पलामू जिले के लेस्लीगंज के पथरही में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने सड़क निर्माण में लगे एक हाईवा को फूंक दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हाईवा को जलाने के बाद घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है। हाईवा लेस्लीगंज हाई स्कूल के पास पथरही गांव के समीप मेन रोड के पास खड़ा था। हाईवा सड़क निर्माण कंपनी सिल्दीलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी का था और लेस्लीगंज के पथरही से पोलपोल एनएच 39 तक चल रहे निर्माण कार्य में लगाया गया था। सूत्रों की मानें तो मामला लेवी से जुड़ा हुआ है।
इस संबंध में शुक्रवार को एसपी अजय लिंडा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घटना में टीपीसी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।