Joharlive Team
मेदिनीनगर- रेल यात्रियों से लूट-छीन व चोरी करने वाले दो अपराधियों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । चोरी के मोबाइल के साथ इनके पास से छह गोलियों के साथ लोडेड पिस्तौल पुलिस को मिला। अपराधी मो लुकमान व मो अफशर खान पतरातू का रहने वाला है। आरपीएफ इंस्पेक्टर हीरा प्रसाद सिंह ने बताया कि एक यात्री रेहला सिगसिगी निवासी शशिकांत कुमार गुरुवार की रात दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों अपराधियों ने उनके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया। शशिकांत के साथी ने मोबाइल चोरी करते अपराधियों को देख लिया था। घटना के समय रात का तीन बज रहा था। तत्काल वंहा ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार को शशिकांत ने मोबाइल चोरी की जानकारी दी। पुलिस अपराधियों के पीछे लगी तो दोनों अपराधी चोपन-बरवाडीह पैसेंजर के एक बोगी के शौचालय में घुस गए। कड़ी मशक्कत से पुलिस उन्हें बाहर निकाल सकी। दोनों का जब तलाशी लिया गया तो मेड इन इटली लिखा हथियार मिला।