पलामू : आधा दर्जन उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले जेजेएमपी के कमांडर रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उग्रवादी डीजीएम की गिरफ्तारी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पचंबा गांव के पास से हुई । पुलिस को जानकारी मिला था कि रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम गअपने गांव हैदरनगर के बनाही से हुसैनाबाद की तरफ निकला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया, और उसे गिरफ्तार कर लिया रविंद्र के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था ।
हुसैनाबाद थाना के पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं एसएसबी के पदाधिकारी और सशस्त्र बल को भी इस टीम में शामिल किया गया। रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम पर हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना में आधा दर्जन आपराधिक व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। रविंद्र पासवान का इलाके में काफी दहशत था । वह जेजेएमपी के लिए लेवी वसूलने का काम कर रहा था। हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगरनाथ धान ने बताया कि हुसैनाबाद और हैदरनगर थानाक्षेत्र में लोगों के बीच इसने जेजेएमपी का डर बना रखा था। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।