Joharlive Team
पलामू: जिला के हुसैनाबाद एफसीआई के सहायक गोदाम मैनेजर 36 वर्षीय संजय कुमार की मौत रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने 6 दिसंबर को अपने आवास पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था मे अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से संजय कुमार मानसिक दबाव में थे। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वे किस बात से परेशान थे। जांच में उनके मोबाइल फोन और गोदाम के पंजी से काफी कुछ सामने आने की उम्मीद की जा रही है। सहायक गोदाम मैनेजर संजय कुमार का छोटा परिवार है उनकी पत्नी और दो बच्चों के साथ वह प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में रहते थे। उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर है और परिवार के सदस्यों के साथ भी किसी तरह के लड़ाई झगड़े नहीं होते थे। संजय कुमार की आत्महत्या के पीछे गोदाम से संबंधित कारणों की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इस संबंध में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी ने थाने को सूचना नहीं दी है। रांची में पुलिस ने जो उनके परिवार का बयान दर्ज किया है उसके हुसैनाबाद आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।