पलामू। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बुधवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 12 हजार घनफुट अवैध बालू जब्त किया गया है। इसमें संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न स्थलों पर अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कमलेश कुमार और पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान बड़कागांव के फुलवार घाट सूर्य मंदिर के समीप 4 हजार घनफुट, रजवाडीह में पांच हजार घनफुट और बड़कागांव में 3 हजार घनफुट अवैध बालू का भंडारण पाया गया।