Joharlive Team
डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसे में अधेड़ महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित काशीनगर में ट्रैक्टर के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान 70 वर्षीय वृद्धा पैरतन देवी के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मांड़न मुख्य पथ के पथलकुदवा मोड़ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर डंडार कला निवासी जीतू भुईयां के पुत्र मुकेश भुइया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसों के बाद दोनों चालक मौके पर ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया।