Joharlive Team

मेदिनीनगर : समाहरणालय में राजनीतिक दलों व मीडिया पर्सनल के लिये ईवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डा.शांतनु कुमार अग्रहरि ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुये कहा कि ई. वी.एम.-वीवीपैट के प्रति प्रत्येक मतदाता को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिये विभिन्न संस्थानों, हाट-बाजार व गैदरिंग वाले स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।निष्पक्ष चुनाव के लिये ईवीएम-वीवीपैट निर्दोष व सरल युक्ति है। इसे हैक करना कतई संभव नहीं है। स्वच्छ कार्य प्रणाली के लिये इसे टेक्निकल व प्रशासनिक सेफगार्ड के अंतर्गत रखा जाता है।राजनीतिक दल व मीडिया के प्रतिनिधियों का इसके प्रति जागरूक होना  लोकतंत्र के लिये लाभदायक है, क्योंकि वह सम्पर्क व समाचार के जरिये जन समूह को सकारात्मक रूप से जागरूक कर सकते हैं।ईवीएम-वीवीपैट की खूबियों प्रचार-प्रसार आपके माध्यम से सरलता से होना संभव है। डीपीआरओ देवेन्द्र नाथ भादुड़ी ने ईवी.एम.-वीवीपैट की विशेषता एवं कार्य करने के तरीके पर प्रकाश डाला। दक्ष प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने ईवीएम-वीवीपैट का कनेक्शन व संचालन किया तथा उपस्थित प्रतिभागियों से छद्म मतदान कराया। इस क्रम में उत्पन्न शंकाओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार सिंह ने समुचित सहयोग प्रदान किया। जागरूकता कार्यक्रम में मीडिया के बाईस एवं राजनीतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस,आजसू व सीपीआई(एम) के छह प्रतिनिधि सम्मिलित हुये। उन्होंने कई जिज्ञासाएं सार्वजनिक की,जिनका समाधान किया गया। इसके अलावे विभिन्न स्थलों पर जिला के पदाधिकारियों, ज्यूडिशियल पदाधिकारी-कर्मियों व एक्सपेंडीचर सेल के पदाधिकारी-कर्मियों को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, डीआईओ रणवीर सिंह, हुसैनाबाद एसडीआ. श्री कुंदन कुमार,दक्ष प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी, रामानुज प्रसाद, अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, अमरेन्द्र पाठक व कामेश्वर मेहता द्वारा जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।

Share.
Exit mobile version