Joharlive Team
पलामू: उपायुक्त डाॅॅ0 शांतनु कुमार अग्रहरि गुरुवार को सूूचना भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सूचना भवन की मरम्म्त सह जीणोद्धार एवं सुसज्जीकरण की प्रगति कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सूचना भवन के निचले तल्ला में पंचायती राज कार्यालय के रखे समानों को शीघ्र हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम से समन्वय स्थापित कर सूचना भवन में पानी का कनेक्शन कराने एवं सभी बाथरूम/टाॅयलेट में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राॅय को सूचना भवन के मुख्य द्वार पर स्टील गेट लगाने, बाथरूम/टाॅयलेट को दुरूस्त करते हुए सेफ्टी टैंक के साथ उसे जोड़ने, डिजाईनिंग लाइट लगाने, हाॅल को दुरूस्त करने, वायरिंग, स्टली का रेलिंग लगाने, सूचना भवन के ख्ुाले भाग में चैन लगा स्टील ग्रिल लगाने, सूचना भवन, पलामू लिखा लाइटिंग बोर्ड लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों को गुणवतापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारियों को सूचना भवन में विशेष सफाई व्यवस्था, गेट व खिड़की पर पर्दा लगवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राॅय सहित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।