JoharLive Team

मेदिनीनगर । विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं एवं मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, मतदानकर्मी और मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। चुनाव कार्य को लेकर बनाये गये कलस्टरों में बिजली, पेयजल, मोबाइल चार्जर की व्यवस्था, पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कलस्टर पर मोबाइल चार्जर की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने से मतदान कार्य में लगाये गये पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को मोबाइल चार्ज करने में सहूलियत होगी।

Share.
Exit mobile version