मेदिनीनगर । मनातू थाना क्षेत्र के मिटार पीकेट के निकट बिसराव जंगल में गुरुवार सुबह छह बजे पलामू पुलिस और सीआरपीएफ के साथ टीएसपीसी नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से लगभग 70 राउंड और पुलिस की ओर से लगभग 80 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना के बाद नक्सली अपने को कमजोर पड़ते देख भाग खड़े हुए।
इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर वहां से एक गन, पिठ्ठू, नक्सली साहित्य खाने-पीने के बर्तन, दरी एवं अन्य कई सामग्री बरामद किया। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर चुकी है। सर्च अभियान जारी है। इसमें कुछ नक्सलियों के हताहत होने की भी खबर है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। सर्च अभियान की समाप्ति के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।