JoharLive Team
रांची । झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए डाल्टनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया।
पर्चा भरने के बाद शिवाजी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों व वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री ने वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें सत्ता इसलिए नहीं चाहिए कि शाहपुर, चैनपुर और रांची में मकान और डालटनगंज में मॉल लेना है बल्कि उन्हें सत्ता इसलिए चाहिए ताकि पलामू को उसके हक़ के बजट का पैसा क्षेत्र में ला सकें, गाँव के गरीबों से जो गैरमजरूआ जमीन छीनकर बीजेपी ने लैंड बैंक में डाल दिया है, उसे लोगों को वापस दे सकें। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो लोन लेकर घर से ब्याज भर रहीं हैं उन्हें ब्याज न भरना पड़े । उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पलामू का जो विकास रुक गया है उसे फिर से विकास की पटरी पर लाने के लिए सत्ता चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने शहर के खासमहल जमीन और होल्डिंग टैक्स से भी निजात दिलाने की बात कही जहाँ मेदिनीनगर नगर निगम के दर्जनों वार्ड पार्षदों ने इस मुद्दे पर त्रिपाठी के समर्थन का वचन दिया।
पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि जब वे पहली बार चुनकर विधायक बने तो पाया की बीपीएल में नाम नहीं होने के कारण लोगों को वृद्धा पेंशन और आवास नहीं मिल पा रहा है। तत्पश्चात अपने बीपीएल की बाध्यता खत्म की और अकेले पलामू में 12000 सरयू एक्शन प्लान के घर लोगों को दिए अकेले पलामू में 1 लाख वृद्धा पेंशन दिलाया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में लोगों ने छल और धोखे से सर्टिफिकेट ले लिया था। जिससे डालटनगंज-भंडरिया विधानसभा की जनता का विकास अवरुद्ध हो गया लेकिन इस बार छलने वालों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की।