Joharlive Team
- जिले के 5 लाख 6 हज़ार 524 महिलाओं के खाते में 3 महीनों तक 500 होंगे क्रेडिट
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मिल रहा लोगों को लाभ
पलामू। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के महिला खाता धारकों के खातों में 3 माह तक 500 रुपये देगी। योजना का लाभ झारखंड राज्य के सभी जन धन महिला खाताधारक महिलाओं को मिलना शुरू हो चुका है।
इसी क्रम में पलामू जिले के 15 अप्रैल 2020 तक जिले में अवस्थित बैंकों के 112 ब्रांच तथा 675 सीएसपी के माध्यम से 42 हज़ार 567 महिला जन धन खाताधारकों के द्वारा पैसों की निकासी की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के अवधि व उसके बाद गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए जनधन खाते में 3 माह तक पांच ₹500 डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- जरूरत पड़ने पर ही निकालें रुपये
राज्य सरकार तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू जिले के सभी महिला खाताधारकों से अनुरोध किया है कि वह केवल जरूरत पड़ने पर ही उपरोक्त राशि की निकासी करें तथा अन्य वैकल्पिक माध्यम जैसे कि बैंक मित्र तथा एटीएम का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी बैंक तथा सीएसपी को पैसे की निकासी के समय सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सभी एटीएम तथा बैंक मित्रों के पास जहां अंगूठे लगाकर पैसे की निकासी की जाती है वहां पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश एलडीएम, पलामू को दिया।